29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका

सोनपुर के शहीद महेश्वर स्मारक संस्थान सभागार में अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन की ओर से पत्रकार कामरेड तीर्थनाथ सिंह के छठे स्मृति दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर विचार गोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पत्रकार कामरेड तीर्थनाथ सिंह के छठे स्मृति दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह

सोनपुर. सोनपुर के शहीद महेश्वर स्मारक संस्थान सभागार में अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन की ओर से पत्रकार कामरेड तीर्थनाथ सिंह के छठे स्मृति दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर विचार गोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर एप्सो के महासचिव रामबाबू कुमार, साहित्यकार सुरेंद्र मानपुरी, तृप्तिनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, सीताराम सिंह, इरफान अहमद फातमी, राजेश्वर प्रसाद, अशोक शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किये. वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया को न इस पक्ष के न उस पक्ष के लिए समाचार बनाना चाहिए. लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है. स्वतंत्रता, सुरक्षा और उच्च आदर्शों को कायम रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. मीडिया शासन, प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है. मीडिया के बढ़ते दायरे में आज सोशल नेटवर्क, डिजिटल सहित वेब टीवी मीडिया को जल्दबाजी में ब्रेकिंग न्यूज डालने से पहले उसकी सच्चाई और तथ्यों से भी पूरी तरह अवगत होना चाहिए. भ्रमित और सनसनीखेज खबरों से ना केवल जनता के बीच में डर पैदा होता है बल्कि इससे सरकार व प्रशासन की भी मुसीबत बढ़ती है. लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में आज मीडिया का जो दायरा बढ़ा है. उससे मीडिया की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है. मीडिया से हमेशा लोगों को उम्मीद रहती है कि वे निष्पक्षता और पारदर्शिता से समाज की असली तस्वीर को प्रस्तुत करे, ताकि बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण की नींव को मजबूत किया जा सके. खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए गलत तथ्यों का चुनाव न करें. उन्होंने कहा कि सही पत्रकारिता लोगों को डराती नहीं बल्कि समाज का मार्ग प्रशस्त करती है. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पत्रकार विश्वनाथ सिंह, शंकर सिंह, अभय कुमार सिंह, अवध किशोर शर्मा, मनीष कुमार, संजीत कुमार, बिपीन कुमार सिंह, नंदकिशोर शर्मा, एसपी सिंह व छायाकार दामोदर को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रामविनोद सिंह, अमरनाथ तिवारी, महेश यादव, लगनदेव राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. मौजूद सभी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्रकार तीर्थनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनकी जीवनी व संघर्षों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel