मांझी. थाना क्षेत्र के नटवर परशुराम गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र तथा जमशेदपुर में पदस्थापित झारखंड पुलिस के सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (38) की रांची के धुर्वा में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उपेंद्र कुमार सिंह जमशेदपुर में प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे.घटना की जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस के एएसआइ व मांझी के धर्मपुरा गांव निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि कार दुर्घटना में झारखंड पुलिस के दो अन्य जवानों एवं कार चालक की भी मौके पर मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि झारखंड दिवस के मौके पर रांची में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज को न्यायिक अतिथिगृह में छोड़ने के बाद चारों लोग धुर्वा में अपने ठहराव स्थल पर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पास स्थित एक गहरे डैम में जा गिरी. कार पानी में डूब जाने और दरवाजा भीतर से जाम होने के कारण चारों की डूबने व दम घुटने से मौत हो गयी. शनिवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को पानी से बाहर निकाला और उसमें फंसे सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रांची जिला अस्पताल भेजा. हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर मांझी के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गये हैं, जो जमशेदपुर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, उपेंद्र सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे और अपने मिलनसार स्वभाव के कारण गांव में उनका काफी सम्मान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

