दाउदपुर(मांझी). छपरा-सिवान रेलखंड के दुमदुमा 61सी ढाला के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदपुर बाजार निवासी राजकुमार महतो के 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दीपक किसी कार्य से जा रहा था, इसी दौरान ट्रैक पार करते वक्त अप ट्रेक से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक की पत्नी की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो चुकी है और वह अपने पीछे एक पुत्री छोड़ गया घटना से परिजनों में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

