मकेर. प्रखंड के चकिया गांव निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र शंकर प्रसाद यादव की गुजरात के कच्छ जिले में करेंट लगने से मौत हो गयी. वह एमडीएस कंपनी में सर्वेयर के पद पर कार्यरत थे. परिजनों के अनुसार छह सितंबर को ड्यूटी के दौरान उन्हें बिजली का करेंट लग गया था. गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक की उम्र 46 वर्ष थी. वह दो भाइयों में बड़े थे. छोटे भाई का नाम सुरेंद्र राय है. विश्वनाथ राय के दो पुत्र साहिल कुमार और शिवम कुमार हैं. पत्नी अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव रविवार की रात गांव पहुंचा तो देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथ राय एक जिम्मेदार और मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरा परिवार उन्हीं के सहारे चलता था. छोटे-छोटे बेटों और पत्नी को दहाड़ मारकर रोते देख ग्रामीण भी भावुक हो उठे. हर कोई इस दुखद घटना से मर्माहत है. गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

