छपरा. सारण जिले में विश्वकर्मा पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. खासकर विभिन्न आइटीआइ संस्थानों, गराजों, मशीनरी दुकानों, निर्माण स्थलों और रेलवे यार्डों में पूजा की भव्य तैयारियां चल रही हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान की मूर्तियां स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी. शहर के प्रमुख आइटीआइ संस्थानों में पांच से सात फुट ऊंची मूर्तियों को स्थापित किया जा रहा है. शिल्पकारों द्वारा तैयार की गयी भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों को खरीदने के लिए श्रद्धालु उत्साहित हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन हाथी की सवारी और यंत्रों की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि देवताओं के अस्त्र-शस्त्र, भवन और महलों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था. उन्हें निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन वाहनों, मशीनों और उपकरणों की पूजा की जाती है. शहर के गराज, ऑटोमोबाइल दुकानों और सर्विस सेंटरों में पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को इन केंद्रों पर अपने वाहनों की धुलाई और सर्विसिंग के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. कई लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. जोगनिया कोठी रोड स्थित मशीनरी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल: बाजारों में भी पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग भगवान विश्वकर्मा की तस्वीरें, सजावटी सामग्री, फूल, मिठाई और फल की खरीदारी कर रहे हैं. खासकर लड्डू की मांग काफी अधिक है. कई मिठाई दुकानों में एडवांस ऑर्डर लिये गये हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा को लेकर छपरा शहर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में रंगा नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

