20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण सीट से पहले दिन लालू प्रसाद व आरती कुमारी ने किया नामांकन, रोहिणी आचार्य 29 को करेगी नामांकन

लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से तथा आरती कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है.

छपरा (सदर). लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण में अधिसूचना जारी होने के साथ ही सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम दिन दो नामांकन पत्र दाखिल किए गये. निर्वाची पदाधिकारी सह एडिएम शंभू शरण पांडेय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है उनमें लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से तथा आरती कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन को ले निर्वाची पदाधिकारी सह एडिएम के कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान मढ़ौरा रहिमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य लगातार चुनाव लड़कर अपना नाम गिनिज बुक में दर्ज कराना है. अबतक लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद, राष्ट्रपति के अलावें त्रीस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत होने वाले चुनावों में भी वे नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ते रहे है. हालांकि उनकी अधिकतर बार जमानते जब्त होती रही है.

नामांकन के दौरान सुरक्षा के थे कड़े प्रबंधक

सारण संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन के प्रथम दिन समाहरणालय के सामने वाले सड़क पर आधा दर्जन स्थानों पर ड्रॉप गेट तथा मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किए गये थे. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति या वाहन निर्धारित क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सके. डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी नगर थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक जगह-जगह तिनपहिया या उससे बड़े वाहनों को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों या व्यक्तियों को प्रवेश से रोकने के लिए प्रयासरत दिखे. शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे अपराहन तीन बजे तक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रही.

राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य 29 को करेगी नामांकन

छपरा. सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार डॉ रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को नामांकन करेगी. नामांकन के उपरांत होने वाले विशाल जनसभा की तैयारी के सिलसिले में बिस्कोमान के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद में मुख्य सचेतक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया. डॉ सुनील ने बताया गया कि डॉ. आचार्य का नामांकन का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया है और नामांकन के तुरंत उपरांत राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एक विशाल आम जनसभा को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आमसभा को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें