तरैया. तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक कस्टमर अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहनों व नगदी की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह पटना में कस्टमर विभाग में पदस्थापित हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. उनके भाई अशोक सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहते हैं. शुक्रवार की रात दंपति भोजन के बाद अपने कमरे में सो गये. रात करीब एक बजे अशोक सिंह की नींद तब खुली जब उन्होंने शौच के लिए उठना चाहा, लेकिन कमरे की कुंडी बाहर से बंद पायी. शंका होने पर किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया, तब जाकर चोरी की वारदात का पता चला. चोरों ने घर में रखी चार ट्रंक पेटी, एक अलमीरा व आठ अटैची को तोड़ा और उनमें रखे करीब 11 तोला सोना, चार तोला चांदी, 35 चांदी के सिक्के और 56 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये. हालांकि कीमती कपड़े व बर्तन चोरों ने नहीं छुए, जिससे यह स्पष्ट है कि चोरी का उद्देश्य सिर्फ नगदी व गहने था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची. जांच के दौरान घर से कुछ दूरी पर पांच टूटी हुई अटैचियां व एक पेटी बरामद हुई, जबकि लगभग एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे अशोक सिंह की पत्नी का टूटा हुआ मोबाइल भी मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है