तरैया. प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के परिसर में तरैया के विधायक सह बिहार विधानसभा के सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने 1.25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का एक साथ शिलान्यास व कार्य का शुभारंभ किया. शिलान्यास व कार्य का शुभारंभ पंडित मुन्ना तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक जनक सिंह ने किया. तरैया में 49, इसुआपुर में 40, पानापुर में 46 सड़कों का शिलान्यास किया गया. वहीं 06 पुल, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के 35 स्कुलों का सौंदर्यीकरण व 18 स्कूल भवनों का उद्घाटन किया गया. 200 सड़क, पुल-पुलिया, भवन का शिलान्यास व कार्य का शुभारंभ एक साथ किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में तरैया विधानसभा क्षेत्र के तरैया, पानापुर, इसुआपुर के भाजपा, जदयू, लोजपा समेत एनडीए गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए. विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तरैया में विकास की गंगा बह रही है. तरैया क्षेत्र में जितना विकास हुआ है उतना विकास नेता प्रतिपक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी नहीं किये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारत आने वाले समय मे विश्वगुरू बनने जा रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधायक जनक सिंह, तरैया पश्चिम भाग केमंडल अध्यक्ष मेवालाल सहनी, पूर्वी भाग के मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रो अनिल सिंह, जदयू नेता राहुल सिंह, लोजपा अध्यक्ष राणा सिंह, हरिशंकर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह मंटू, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा,सरपंच रवि सिंह, शिलानाथ सिंह, राजू सिंह, उपेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, बेबी देवी, वीरेन्द्र प्रसाद समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए विधायक जनक सिंह को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

