दाउदपुर(मांझी). स्थानीय माकपा विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने रविवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र में छह सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम योजना के तहत एनएच 85 रेलवे ढाला से हरिजन टोली तक, जैतपुर से दुधैला तक, मरहां ग्रमीण सड़क से बिनटोलिया तक, मांझी- बनवार सबदरा पथ से मरहां तक, मांझी गढ़ बाजार से मियांपट्टी तक, एनएच 85 से सिसवां खुर्द तक जाने वाली सड़कों के पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. उन्होंने बताया कि जनता को आवागमन की अच्छी सुविधा प्रदान करने को लेकर पांच वर्षों के अपने कार्य काल में अबतक 1151 सड़को का निर्माण कराया है, जो एक कृतिमान है. क्षेत्र में 90 प्रतिशत सड़कों का निर्माण हो चुका है. मांझी बिहार का पहला विधानसभा क्षेत्र है, जहां सभी विद्यालयों में अलमीरा एवं बच्चों के बैठने के लिए बेंच उपल्बध कराया गया है. मौके पर रामबाबू कुमार प्रसाद, पागल सिह, संतोष कुमार यादव, सैफ रहमान, सुरेश सिह भीम बहार, मुख्तार यादव, मंटू राय, मुन्ना यादव, आनन्द कुमार, बंटी साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

