लहलादपुर. लहलादपुर के जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव में सोमवार को शौचालय की नवनिर्मित टंकी का सेटरिंग खोलते समय एक मजदूर टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान जब दूसरा मजदूर उसे बचाने टंकी में गया तो वह भी उसमें फंस गया. दोनों को तत्काल टंकी से बाहर निकालकर सामुदायिक अस्पताल, लहलादपुर लाया गया. वहां चिकित्सक बीएन सिन्हा ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया. मृतक मजदूर मड़ई साह का 35 वर्षीय पुत्र राजु साह है, जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर सुरेश राम के 40 वर्षीय पुत्र योगेंद्र राम हैं. दोनों मजदूर जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया है और वे रो-रोकर बुरी हालत में हैं. पुलिस और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने पर चिंता जतायी है. इस हादसे ने इलाके में शोक और भय का माहौल बना दिया है. प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायल की बेहतर इलाज की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

