10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : डीएम व एसएसपी ने मांझी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर दिया चुनावी सुरक्षा का निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के सीमाएं क्षेत्र को सील करने की लिहाज से और अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए डीएम और एसपी लगातार प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं.

छपरा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के सीमाएं क्षेत्र को सील करने की लिहाज से और अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए डीएम और एसपी लगातार प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी सारण अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने मांझी थाना अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला से सटे जयप्रभा सेतु पर अवस्थित मांझी मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का औचक स्थलीय निरीक्षण किया.

शराब और अपराध दोनों पर लगाम के लिए दिये गये आदेश

वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से कारगर करने एवं अवैध राशि के लेनदेन को रोकने के परिप्रेक्ष्य में नियमित रूप से रेंडमली वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा पूर्व से संधारित पंजी में उसकी प्रविष्टि करते हुए पंजी को लगातार अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उक्त चेक पोस्ट पर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक वाहनों की चेकिंग करने तथा गड़बड़ी पाये जाने पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पहलेजा और आसपास के थानों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वाहनों की सघन जांच व्यवस्था, निगरानी तंत्र, बलों की तैनाती एवं चेकिंग पॉइंट की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने तैनात पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने, हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्रों पर अवैध शराब, नकद, हथियारों तथा अन्य अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जायेगी. सभी चेक पोस्टों पर सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं बलों की लगातार ड्यूटी सुनिश्चित की जा रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना या सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं-9031036406 को दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके. निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel