एकमा. नर्सिंग व पारामेडिकल कॉलेज में साइबर अपराध से बचाव को लेकर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, ऑनलाइन जालसाजी एवं ठगी से बचाव के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों की जानकारी कुशल जानकारों एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने भी साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए छात्र–छात्राओं को सजगता और सतर्कता बरतने की सीख दी. उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदेश पर बिना पुष्टि के भरोसा न करें. मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ भीके सिंह, निदेशक विवेक कुमार सिंह, विनीत सिंह, रवि भूषण सिंह, प्रवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

