छपरा. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कतर की राजधानी दोहा में भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है. भारत किसी भी रूप में आतंकवाद या उसे प्रश्रय देने वाले देशों के प्रति सहिष्णु नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत अब परमाणु धमकियों से डरने वाला देश नहीं रहा, हमने समय-समय पर अपना सामर्थ्य सिद्ध किया है. दोहा में भारतीय बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कतर की शूरा परिषद की उपाध्यक्ष डॉ हमदा अल सुलैती व अन्य कतरी सांसदों से संवाद किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के संदर्भ में भारत की चिंता और सख्त रुख से उन्हें अवगत कराया गया. कतर ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी शून्य सहिष्णुता की नीति दोहरायी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर इसकी निंदा करने की आवश्यकता जतायी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद सुप्रिया सुले कर रही हैं. उनके साथ सांसद राजीव प्रताप रूडी के अलावा विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, टीडीपी सांसद लवु श्रीकृष्ण देवतरायालु, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन भी शामिल हैं. दोहा पहुंचने पर भारतीय राजदूत विपुल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल ने दूतावास परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और भारत की शांति व सहिष्णुता की परंपरा को नमन किया. रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर श्री रूडी ने कहा कि भारत आज भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल विश्व मंच पर यह स्पष्ट संदेश देगा कि पाकिस्तान आतंकियों का पोषक है. प्रतिनिधिमंडल आगे मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का भी दौरा करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है