नगरा. 10 दिनों तक चले शारदीय नवरात्र के बाद रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा, उत्साह और भावनाओं के साथ किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए और जयकारों के बीच मां दुर्गा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. विसर्जन जुलूस में जगह-जगह भक्तों ने नाच-गाने और डीजे की धुन पर उल्लासपूर्वक भाग लिया. पूरा माहौल जय श्री राम, हर-हर महादेव और जय माता दी के नारों से भक्तिमय हो उठा. पटेढ़ा, खोदाईबाग, तुजारपुर, भीखमपुर, बन्नी एवं अफौर सहित विभिन्न गांवों से प्रतिमा विसर्जन के लिए भव्य शोभा यात्राएं निकाली गयीं. सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पारंपरिक रूप से तुजारपुर किला पोखरा में किया गया. इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही. विसर्जन स्थल और मार्गों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मौके पर बीडीओ अनुभव कुमार, सीओ अभिषेक कुमार, नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान सहित स्थानीय पुलिस बल लगातार निगरानी में तैनात रहे. इनके अलावा सरपंच तमन्ना आलम, सामाजिक कार्यकर्ता चितरंजन कुमार सिंह, मुखिया ललित प्रसाद यादव उर्फ लाली राय और अमित कुमार सहित कई स्थानीय नेता भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

