छपरा. मुख्यमंत्री के चार सितंबर को संभावित आगमन को लेकर सारण जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. जहां एक तरफ जगह-जगह हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शिलान्यास और उद्घाटन के लिए शिलापट्ट भी तैयार किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
राजपूत स्कूल परिसर में हेलीपैड का निर्माण
जो संभावित कार्यक्रम सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से राजपूत हाइ स्कूल के प्रांगण में उतरेंगे और यहां से कार के माध्यम से बिनातोलिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां लगभग पांच से 10 मिनट तक रुकेंगे और शिलान्यास उद्घाटन आदि शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. सड़क निर्माण की प्रगति देखेंगे जो प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने घोषणा की थी. इसके बाद मड़ावरा अनुमंडल के लिए कार से रवाना हो जाएंगे. वहां भी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ होगा. साथ ही एक जनसभा भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

