छपरा. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य और स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिले में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जायेगा. यह राष्ट्रव्यापी अभियान महिलाओं और बच्चों के लिए सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और निवारक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर केंद्रित होगा. अभियान का मुख्य उद्देश्य गैर-संचारी रोगों, एनीमिया, तपेदिक, सिकल सेल रोग जैसी बीमारियों की जांच, समय पर पहचान और इलाज सुनिश्चित करना है. साथ ही गर्भवती महिलाओं की देखभाल, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस अभियान में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाएं और शहरी स्थानीय निकायों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराये जायेंगे. जिले के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, निजी अस्पताल और केंद्र सरकार के संस्थान विशेषज्ञ सेवाएं देंगे. स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी. साथ ही महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार और जीवनशैली में सुधार के प्रति जागरूक किया जायेगा. तेल और चीनी की खपत घटाने तथा पोषक भोजन अपनाने का संदेश भी अभियान का हिस्सा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

