18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का हुआ उद्घाटन

स्वास्थ्य केंद्र पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सीमा कुमारी और डॉ विवेक सिंह ने फीता काटकर किया.

रिविलगंज. स्वास्थ्य केंद्र पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सीमा कुमारी और डॉ विवेक सिंह ने फीता काटकर किया. यह अभियान सरकार द्वारा सेवा सप्ताह पखवारा के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह अभियान महिलाओं के सभी प्रकार के रोगों के इलाज के लिए समर्पित है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रही हैं, जो सरकार की महिलाओं के प्रति सजगता को दर्शाता है. केंद्र और बिहार सरकार नारी उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस शिविर में कुशल डॉक्टरों द्वारा महिलाओं के हर तरह के रोगों की जांच की जा रही है. चौहान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों पर जनता का भरोसा बढ़ा है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में सरकार द्वारा किए गए सुधारों से गरीब और कमजोर वर्ग को राहत मिली है. अब पैसे की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवा से वंचित होने की समस्या कम हो गयी है. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, डॉ विवेक सिंह, डॉ विनोद कुमार, डॉ सीमा सिंह, डॉ मीता कुमारी, नेत्र सहायक मुकेश कुमार, डॉ अहमद अली, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, ऋतु कुमारी, स्वेता सिंह, प्रियंका कुमारी सहित सभी अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel