21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कोशी विश्वनाथ के तर्ज पर कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा हरिहर क्षेत्र

दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सोनपुर में दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव का उद्घाटन

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यह सुखद अवसर है कि बाबा हरिहरनाथ की कृपा से दुनिया का बड़ा मेला यहां लगता है. इस मेले के साथ-साथ इस क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि कोशी विश्वनाथ के तर्ज पर हरिहरनाथ कॉरिडोर बनना है. इस आयोजन को और बेहतर कैसे किया जाये इस पर काम हो रहा है. 600 करोड़ रुपये की योजना सोनपुर के लिए है. उसे अमलीजामा पहनाना है. भूमि अधिग्रहण का काम किया जा रहा है. सरकार और विभाग के स्तर पर काम हो रहा है. राममंदिर निर्माण के बाद सीता माता के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है. यह 882 करोड़ रुपये की लागत से होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने शिलान्यास किया है. मैं चाहता हूं कि समय सीमा के अंदर काम हो. जब विकास होगा तो रोजगार भी युवाओं को मिलेगा. जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि हरिहरनाथ महोत्सव को मुख्य मंच से इस जगह पर लाया गया है, क्योंकि जिस कारण यह मेला लगता है उसी जगह के समीप यह आयोजन किया जाये. हरिहरनाथ कॉरिडोर का काम भी तेजी से चल रहा है. सोनपुर क्षेत्र को ज्यादा विकास हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि दुनिया में एक मात्र स्थान है जहां हरि और हर एक साथ पूजे जाते हैं. हरिहर नाथ महोत्सव का शुभारंभ सुनामधन्य भारतनाटयम नृत्यसाधिका सुदीपा घोष ने अपने दल के साथ विद्यापति पदावलियों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रेम रस बूंदन का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया. राधा की भूमिका में रीतयंती चौधरी, कृष्ण की भूमिका में सुदीपा घोष, सखियों की भूमिका में मानसी कुमारी, इवाना सरखेल, तृषा भट्टचार्य, कोमल कुमारी, स्वीटी, काव्या ने सुन्दर नृत्य के माध्यम से भाव प्रकट किये. परिकल्पना व निर्देशन सुदीपा घोष द्वारा पथ गति नयन मिलल राधा कान्ह. से प्रस्तुत किया. इसके बाद नंदक नंदन कदम्बक तरुतर धीरे धीरे मुरली बजाब, ई भरा बादर माह भादर सूना मंदिर मोर, सरस बसंत समय भल पाओल सुनु रसिया, आब न बजाउ बिपिन बसिया प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एमएलसी सच्चिदानन्द राय, डीएम अमन समीर, एसएसपी डॉ कुमार आशीष, डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल, एडीएम मुकेश कुमार, स्निग्धा नेहा, डीसीएलआर राधेश्याम कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त छपरा सुनील कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता राकेश सिंह, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह मौजूद रहे. इससे पहले यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर आयोजित होता रहा है. लेकिन इस वर्ष पहली बार हरिहरनाथ मंदिर के समीप आयोजित किया गया है. यह महोत्सव पहले तीन दिवसीय हरिहर क्षेत्र महोत्सव के नाम से हुआ करता था जिसमें बड़े-बड़े कलाकार अपनी-अपनी कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं. कार्यक्रम में भजन गयिका डिम्पल भूमि, रंजना झा, सुदीपा घोष ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो की खूब वाहवाही लूटी. उद्घोषक संजय भारद्वाज ने अपनी एंकरिंग से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो का दिल जीत लिया. इस कार्यक्रम के पूर्व मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे बाबा हरिहरनाथ का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी अचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, पंडित पवन पाण्डेय, सहित कई अन्य पंडित विद्वतजनों ने विधि विधान के साथ पूजा कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel