रसूलपुर (एकमा). गांव में मंगलवार की देर शाम दो लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मण सोनी के घर में घुसकर लाखों की संपत्ति लूट ली. घटना के दौरान लुटेरों ने घर की महिलाओं को चाकू का भय दिखाकर बंधक बना लिया और उनके गले व कान से ज्वेलरी लूटने के साथ मोबाइल भी लेकर फरार हो गये. लुटेरे मुख्य दरवाजे से घर में घुसे और पिछले दरवाजे से आराम से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित परिवार की ओर से अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, जिससे पुलिस भी मामले को संदेह की नजर से देख रही है. पुलिस पीड़ित महिला से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

