26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : काशी की तर्ज पर चिरांद में 11 जून को होगी गंगा महाआरती

Saran News : चिरांद के ऐतिहासिक बंगाली बाबा घाट पर इस बार गंगा महाआरती का भव्य आयोजन होने जा रहा है.

डोरीगंज. चिरांद के ऐतिहासिक बंगाली बाबा घाट पर इस बार गंगा महाआरती का भव्य आयोजन होने जा रहा है. आगामी 11 जून को आयोजित होने वाली इस आरती में काशी की तर्ज पर 11 बटुक गंगा मईया की महाआरती करेंगे. आयोजन इतना दिव्य और अलौकिक होगा कि बंगाली बाबा घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को काशी के दशाश्वमेध घाट का दृश्य प्रतीत होगा. इस आयोजन में काशी से आये पंडित, शंखध्वनि और भगवान शंकर के डमरू की ध्वनि विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. चिरांद विकास परिषद और गंगा समग्र के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आयोजन को लेकर परिषद की बैठक श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर तिवारी घाट पर संरक्षक श्री श्री 1008 कृष्ण गिरी उपाख्य नागा बाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस आयोजन के अवसर पर समाज और राष्ट्र के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसमें चिकित्सा सेवा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और नारी सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों का चयन किया गया है. वहीं गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थलों से संत-महात्माओं की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गयी है. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य, संगीत व अन्य भक्ति आयोजन भी होंगे, जिनमें स्थानीय व बाहर के कलाकार भाग लेंगे. समारोह के सुचारू संचालन हेतु कई उप-समितियों का गठन किया गया है. बैठक में हरिद्वार सिंह, रघुनाथ सिंह, राशेश्वर सिंह, सुशील पांडेय, हरिमोहन कुमार, सुमन साह, राजकिशोर प्रसाद, मोहन पासवान, बिपिन बिहारी रमन, अमृत सागर, रूपेश कुमार पांडेय, अर्जुन कुमार, भरथ पासवान, जय दिनेश पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, राजकिशोर चौरसिया और चंदन कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कार्यक्रम चिरांद को आध्यात्मिक पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel