परसा. थाना क्षेत्र के कांड संख्या 198/25 के तहत शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुकुंद बनौता गांव निवासी मंजय राम के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिथुन कुमार पर अवैध रूप से शराब तस्करी करने का आरोप है और वह काफी समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मंगलवार को सुबह मुकुंद बनौता गांव में छापेमारी कर उसे दबोच लिया .गिरफ्तारी के बाद मिथुन कुमार को थाने लाकर पूछताछ की गयी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे छपरा जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

