12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कल से कॉलेजों में बंटेगा स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड

स्नातक सेकंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार कर लिया गया है. सोमवार को दोपहर बाद इसे विभिन्न कॉलेजों के मेल पर भेज दिया जायेगा.

छपरा. स्नातक सेकंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार कर लिया गया है. सोमवार को दोपहर बाद इसे विभिन्न कॉलेजों के मेल पर भेज दिया जायेगा. इसके बाद सात अक्टूबर से कॉलेज में एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हो जायेगा. परीक्षा विभाग ने इसके लिए सभी कॉलेजों को विशेष गाइडलाइन भी जारी किया है. चुकी परीक्षा नौ अक्टूबर से शुरू होनी है. ऐसे में एडमिट कार्ड वितरण के लिए दो दिनों का ही समय मिलेगा. ऐसी स्थिति में विभाग स्तर पर एडमिट कार्ड वितरित किये जाने की व्यवस्था बनाये जाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संबंधित कॉलेजों द्वारा इमेल से छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जायेगा. इसके बाद कॉलेज अपना मोहर लगाकर छात्रों को सीरियल नंबर के आधार पर एडमिट कार्ड बांटेंगे. जिन कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है. वहां अतिरिक्त काउंटर लगाकर एडमिट कार्ड बांटे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी.

ये है परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल

परीक्षा के लिए स्नातक के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत जूलॉजी, बॉटनी, भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, भोजपुरी, संस्कृति तथा कॉमर्स विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी के अंतर्गत भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, म्यूजिक, एलएसडब्ल्यू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र है. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में निर्धारित है. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक ली जायेगी. परीक्षा अवधि तीन घंटे की है. नौ अक्टूबर को पहली पाली में एबिलिटी एनहैंसमेंट मेजर कोर्स ग्रुप ए व दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा होगी. 10 अक्टूबर को पहली पाली में स्किल एनहैंसमेंट कोर्स ग्रुप ए व दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा होगी. 14 अक्टूबर को मेजर कोर्स के अंतर्गत पहली व दूसरी पाली में परीक्षा होगी. 15 अक्टूबर को माइनर कोर्स की परीक्षा होगी. जबकि 16 अक्टूबर को मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स की परीक्षा पहली व दूसरी पारी में आयोजित है. जिसका विस्तृत शेड्यूल सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज के 17 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. सारण जिले में कुल 11 कॉलेजों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. जिसमें राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगदम कॉलेज छपरा, राम जयपाल कॉलेज छपरा, गंगा सिंह कॉलेज छपरा, जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, पीसी विज्ञान कॉलेज छपरा, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर, पीएन कॉलेज परसा, वाइएन कॉलेज दिघवारा तथा एचआर कॉलेज अमनौर को केंद्र बनाया गया है. सीवान जिला के अंतर्गत डीएवी कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान, जेडए इस्लामिया कॉलेज सीवान को परीक्षा के केंद्र बनाया गया है. जबकि गोपालगंज में कमला राय कॉलेज गोपालगंज, महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel