मकेर . थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शंभु मांझी की झोंपड़ी में तस्करी के लिए शराब रखी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसपर पहल करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में शराब तस्कर शम्भू मांझी को हिरासत में लिया गया और उसकी निशानदेही पर झोंपड़ी की तलाशी ली गयी, तो झोपड़ी में उजला-पीले रंग का एक प्लास्टिक का झोला में प्लास्टिक के पत्री में बंधा हुआ 200 एमएल का कुल 50 पीस, 10 लीटर देसी शराब एवं झोपड़ी के अन्दर कोने में रखे ब्लू रंग का 35 लीटर प्लास्टिक का दो गैलन में भरा हुआ देसी शराब लगभग 70 लीटर, यानी कुल 80 लीटर शराब बरामद हुई. विधिवत जब्ती सूची की कार्रवाई के समय करीब 30-40 ग्रामीण अपने-अपने हाथ में लाठी, डंडा, हथियार से लैश होकर आ गये और पुलिस बल को घेर लिया. पुलिस बल पर हमला करते हुए पकड़ाये शंभु मांझी को को छुड़ा कर अपने साथ लेकर भाग गये. पुलिस पर हमला करने वाले व्यक्तियों में से शम्भू मांझी, उषा देवी पति शंभु मांझी, शैलेष मांझी उर्फ बहारण मांझी, राजेश मांझी, यच्चा मांझी उर्फ कुन्दन मांझी, बबिता देवी पति मुकेश मांझी के अलावा 30 से 40 लोगों के होने की बात कही गयी है. पुलिस ने चार आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसमें शैलेश मांझी, राजेश मांझी, बच्चा माझी उर्फ कुंदन माझी व बबीता देवी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है