जलालपुर. शुक्रवार को करीब 10 बजे कोपा थाना ग्राम खोरीडीह स्थित सत्यकला आइटीआइ के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया़ इसके पांच घंटे के अंदर कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने मामले का पटाक्षेप कर घटना में शामिल चार अभियुक्त को दबोच कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर ली. बताते चले कि इस संदर्भ में पीड़ित संतनु कुमार पंडित, पिता-मोख्तार पंडित, साकिन-पियानो, थाना-कोपा, जिला-सारण के फर्द बयान पर बीएनएस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर पांच घंटे के अंदर घटना में शामिल चार लोगों गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चार अभियुक्तों को छीनी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें सदेश कुमार मांझी, पिता- राजेश्वर मांझी, ग्राम-चैनपुर, थाना-कोपा, जिला-सारण , पवन कुमार मांझी, पिता- दिलीप मांझी, ग्राम-चैनपुर, थाना-कोपा, जिला-सारण ,सन्नी कुमार मांझी, पिता धनपत मांझी, ग्राम-चैनपुर, थाना-कोपा, जिला-सारण , संधीर कुमार, पिता सुनिल मांझी, ग्राम-चैनपुर, थाना-कोपा, जिला-सारण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

