छपरा. रसूलपुर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के सफल उद्भेदन और दोषियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली फोरेंसिक विशेषज्ञ रत्ना राभा को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 के अवसर पर सम्मानित किया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उन्हें इस उल्लेखनीय कार्य के लिए 6000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की. उल्लेखनीय है कि रसूलपुर थाना कांड संख्या 133/2024 में तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष जांच टीम का गठन किया गया. एसआइटी ने फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के सहयोग से वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि आधुनिक पुलिसिंग में फोरेंसिक जांच की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है. उन्होंने रत्ना राभा के कार्य को पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

