इसुआपुर. प्रखंड के शामकौड़िया रेलवे स्टेशन के पास खेल मैदान के परिसर में शुक्रवार को बजरंग फिजिकल एकेडमी के लिए पंडित ब्यास तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा पाठ के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं के साथ गणमान्य लोगों ने भाग लिया. एकेडमी के संचालक प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से छात्र व छात्राओं को बिहार पुलिस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ जैसे सेनाओं के लिए शैक्षणिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. छात्र तथा छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की जायेगी. वहीं गरीब छात्र-छात्राओं को यह शिक्षा निःशुल्क दी जायेगी. ट्रेनर के रूप में यूपी प्रयागराज के शारीरिक शिक्षक मुकेश पांडेय तथा मोहम्मद इरशाद हैं. वहीं संचालक ने बताया कि अकैडमी में अनुशासन का विशेष ख्याल रखा गया है. इस मौके पर संतोष कुमार यादव, रामबाबू सिंह,अभिनंदन सिंह, रजनीश रंजन तिवारी, पुरुषोत्तम सिंह, राकेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

