छपरा. सारण पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का खुलासा करते हुए मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हथियार के साथ जुटे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, कारतूस, चाकू, एक बाइक, एक टोटो और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. साथ ही अपहरण कर रखे गये एक युवक को सकुशल मुक्त कराते हुए 1.72 लाख रुपये की फिरौती राशि भी बरामद की गयी है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 20 अक्टूबर को मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि असोइया मैदान नेटुआ पट्टी के पास कुछ अपराधी एकत्र हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जिसमें पांच अपराधी गिरफ्तार किये गये.
पूछताछ में खुली अपहरण और फिरौती की साजिश
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में एक पहले से की गयी अपहरण की घटना सामने आयी, जिसमें उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को परविंदर पासवान नामक युवक को मशीन इंस्टॉल करने के बहाने बुलाकर अपहरण कर लिया गया था. युवक के परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. परिजनों ने दो लाख रुपये की फिरौती दी थी. पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल मुक्त कराया और 1,72,500 रुपये नकद बरामद किये. इस अपहरण की प्राथमिकी वैशाली जिले के सहदेई थाना में कांड संख्या 383/25 के तहत दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों में प्रमोद कुमार पियरपूरवा, मढ़ौरा, सूरज कुमार पियरपूरवा, मढ़ौरा, रंजन कुमार रेपुरा, मढ़ौरा, शैलेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पटेढ़ी व मिथिलेश कुमार ओल्हानपुर, मढ़ौरा शामिल है. इनमें सूरज कुमार और शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
स्पीडी ट्रायल से दिलायी जायेगी सजा
पुलिस ने मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि इस मामले में त्वरित अनुसंधान के बाद स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपियों को जल्द सजा दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

