परसा. थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मामलों में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर परसा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला मामला परसा थाना कांड संख्या 341/25 से जुड़ा है, जिसमें एक महिला ने दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में छपरा सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है. दूसरा मामला परसा थाना कांड संख्या 342/25 का है, जिसमें किशोरी नट के पुत्र प्रमोद नट ने मारपीट की घटना को लेकर न्यायालय में आवेदन दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. तीसरा मामला परसा थाना कांड संख्या 343/25 से संबंधित है. इसमें परसौना गांव निवासी प्रभुनाथ राय की पत्नी मीना देवी ने भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में छपरा सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. अदालत के आदेश पर परसा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों मामलों में न्यायालय के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है और सभी प्रकरणों की विवेचना संबंधित पदाधिकारी द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

