मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के हसनपुरा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मामले में पुलिस ने 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रथम पक्ष से हसनपुरा निवासी सुदर्शन महतों की पत्नी लालसा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी तभी साहेब महतों, लखपाति देवी, सुरज महतो, कुंदन महतों समेत पांच लोग हाथ में लाठी, डंडा लेकर गाली गलौज करने लगे और मारपीट शुरु कर दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के सदस्यों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. वहीं दुसरे पक्ष से लाखपति देवी ने कहा है कि वह खेत में पानी डाल रही थी तभी उसी गांव के सुर्दशन महतों, लालसा देवी, अंशु कुमार, शुभनाथ महतों समेत कुल नौ नामित लोग लाठी, डंडा लेकर उसके पास आये और उसके साथ मारपीट किये. आरोपियों ने उसका बाल पकड़ कर मारपीट किये जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. बचाव करने पहुंचे उसके परिवार के सदस्यों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

