Bihar: बिहार के छपरा जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. बेटे की शादी के लिए गहने खरीदकर लौट रहे 53 वर्षीय झुलन राय पर दो अपराधियों ने रास्ते में जानलेवा हमला कर दिया. लूटपाट के बाद उन्हें चाकू से कई वार कर घायल कर दिया गया, जिससे उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई.
लूट के बाद अपराधियों ने किया हमला
झुलन राय सैदपुर पंचायत के पास बाजार से गहने खरीदकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पहले तो उन्होंने झुलन के पास मौजूद जेवरात का बैग और पांच हजार रुपये लूटे, और फिर चाकू से कई वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घायल झुलन राय को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां दो बार ऑपरेशन हुआ, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें रूबन अस्पताल और फिर आयुष्मान हॉस्पिटल हाजीपुर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. झुलन के बेटे ने बताया कि वे शादी के लिए गहने खरीदकर लौट रहे थे, जब उनपर यह हमला हुआ.
पुलिस की कार्रवाई
इस दर्दनाक घटना के बाद पहलेजा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोगों में गहरा आक्रोश है.
Also Read: बांका में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, दो लोगों की मौत, दर्जनों घायल
आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, इस दुखद घटना की जांच जारी है और पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.