मकेर. बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है. जिसके तहत फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस प्रक्रिया के तहत, किसान अपनी डिजिटल पहचान बनवा सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. प्रखंड किसान पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि गत छह जनवरी से नौ जनवरी तक संचालित फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, भूमि से संबंधित दस्तावेज, और मोबाइल नंबर शामिल हैं. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, किसान अपने किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, या हलका कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना सत्यापन के प्राप्त करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में सरलीकर, फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा करने में सुविधा, प्रत्येक कृषक की अपनी डिजिटल पहचान,पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना का निर्बाध रूप से लाभ प्राप्त करने में सुविधा, इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग या राजस्व विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. शिविर में कृषि समन्वयक रवि भूषण तिवारी, राजस्व कर्मचारी देव राज प्रसाद यादव, किसान सलाहकार राजेंद्र प्रसाद ,प्रखंड अमीन अमन कुमार द्वारा कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

