रिविलगंज. प्रखंड के इनई पंचायत में किसान सम्मान रजिस्ट्रेशन का केवाइसी व किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी कौशल कुमार, बीइओ, राजस्व कर्मचारी, कृषि सलाहकार आदि मौजूद थे. प्रारम्भ में कार्य की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर एडीएम पांडेय ने नाराजगी का इजहार किया. उन्होंने बीइओ व राजस्व कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी नौ जनवरी तक हर हाल में लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा करना है. क्षेत्र के किसानों को इसकी सूचना देकर जल्द पंजीयन और केवाईसी को पूरा करें. ताकि सरकार की योजना का लाभ किसानों को मिल सके. इस अवसर पर प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने पदाधिकारी के समक्ष जनता की शिकायतों को रखते हुए कहा कि कैम्प की जानकारी आधे से ज्यादा किसानों को नही है. इसका प्रचार कराने की जरूरत है. ताकि सभी जानकारी हो सके एवं इसका लाभ ले सकें. एडीएम ने निदेश दिया कि सभी पंचायत में रेडियो से प्रचार कराया जाए. सभी कैम्प में किसानों के रजिस्ट्रेशन की सूची दीवाल पर चिपकाया जाये. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, किसान अखिलेश्वर सिंह, मुकरी सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह, वीरेन्द्र ठाकुर, रणधीर सिंह, राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

