छपरा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों को स्वच्छता के महत्व और साफ-सुथरे वातावरण को बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया. अभियान का नेतृत्व सीएचआइ सुधीर कुमार निराला ने किया. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर को स्वच्छ रखना केवल कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर यात्री का कर्तव्य है. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाएं और निर्धारित स्थानों पर ही कचरा डालें. वहीं, सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने और कचरा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गयी. टीसी अनय कुमार ने मौके पर कई यात्रियों से जुर्माना राशि वसूल की और उन्हें भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी. अभियान में विपुल कुमार और अभिषेक ओझा समेत कई रेलवे कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. रेल प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें, क्योंकि स्वच्छ स्टेशन स्वस्थ यात्रा की भावना को तभी साकार किया जा सकता है. जब हर यात्री अपनी जिम्मेदारी समझे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

