10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : होमगार्ड की नौकरी के लिए युवाओं में जोश, घोषणा होते ही फिजिकल की तैयारी में जुटे

सारण में होमगार्ड पुलिस पद पर बहाली के लिए घोषणा हो चुकी है. घोषणा होने के साथ ही युवाओं में पुलिस बल और दरोगा पदों की तरह ही इसमें भी बहाली के लिए अच्छी खासी उत्साह देखी जा रही है.

छपरा. सारण में होमगार्ड पुलिस पद पर बहाली के लिए घोषणा हो चुकी है. घोषणा होने के साथ ही युवाओं में पुलिस बल और दरोगा पदों की तरह ही इसमें भी बहाली के लिए अच्छी खासी उत्साह देखी जा रही है. शायद यही कारण है कि अभी से ही युवक और युवतियां तैयारी में जुट गई हैं. फिजिकल फिटनेस को मानदंड के अनुसार करने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए हैं.

शहर के राजेंद्र कॉलेज, राजेंद्र स्टेडियम में हो रही अधिक भीड़

होमगार्ड में बहाली को लेकर युवा और जरूरतमंद लोगों ने फिजिकल प्रैक्टिस शुरू कर दी है सबसे अधिक राजेंद्र कॉलेज और राजेंद्र स्टेडियम में सुबह में प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. दो दिनों में काफी संख्या बढ़ी है. ट्रेनर मिंटू कुमार यादव ने बताया कि पूर्व से सिपाही और दरोगा बहाली के लिए फिजिकल फिटनेस की तैयारी चल रही थी इस बीच होमगार्ड की बहाली का भी अनाउंसड हो गया है ऐसे में उसके अभ्यर्थी भी काफी संख्या में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुबह में मुख्य सड़कों के किनारे भी काफी संख्या में युवाओं को दौड़ते देखा जा सकता है और यह सब कुछ बहाली को लेकर ही संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों की भी संख्या काफी है वह भी बहाल होना चाहती हैं.

क्या बोले अभ्यर्थी

जिला प्रशासन ने हम सभी को एक मौका दिया है तो इसमें जरूर ट्राई करना चाहिए. इसमें भी सामान्य पुलिस बल की तरह ही ट्रेनिंग होती है जो पारिश्रमिक है वह भी बेहतर है तो दिक्कत क्या है?

अरविंद कुमार यादव, अभ्यर्थी

पहले भी प्रयास किया था लेकिन उस समय नहीं हो पाया. इस बार ट्रेनर की मदद से तैयारी की जा रही है इस बार निश्चित तौर पर चयन हो जाएगा.

आदित्य प्रजापति, अभ्यर्थीयह एक अवसर है इसे खोना नहीं चाहिए. सब किसी का डॉक्टर, इंजीनियर में तो नौकरी नहीं होगा, देश सेवा में भी जाना चाहिए.

समीर अंसारी, अभ्यर्थीमहिलाओं के लिए भी यह बेहतर अवसर है इसलिए मैं भी अपना भाग्य आजमा रही हूं सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षण दिया है और लाभ क्यों नहीं लिया जाए.

शीला कुमारी, अभ्यर्थी

690 पदों पर होनी है बहाली

सारण जिला अधिकारी की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार 690 रिक्त पदों पर होमगार्ड के पद के लिए नामांकन यानी बहाली होनी है. इसके लिए आरक्षण कोटिवार रोस्टर आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है.

30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी कर लेनी है, हाइटेक होगी फिजिकल फिटनेस परीक्षा

इन रिक्तियों के विरुद्ध गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया को 30 अप्रैल 2025 तक पूरा कर प्रशिक्षण के लिए अनुशंसा मुख्यालय को भेजी जाएगी. शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. इसमें अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप या शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा. शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थी का सत्यापन, वेट, हाइट, लेंथ एवं टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल एवं ऑटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा. इसमें कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel