मांझी. मांझी थाना पुलिस ने शनिवार को डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में नामजद फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा किया. इसमें डुमाईगढ़ गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र प्रेम यादव और गोलु यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि प्रेम यादव और गोलु यादव कई आपराधिक मामलों, जिनमें पुलिस पर हमला भी शामिल है, में वांछित चल रहे हैं. घटना के बाद से ये आरोपी लगातार फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक वे पकड़ में नहीं आए हैं. पुलिस ने बताया कि यदि इश्तेहार चिपकाने के एक माह के अंदर आरोपी न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की-जप्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उधर, मारपीट के मामले में उड़यपुर निवासी उमा प्रसाद के पुत्र रवि कुमार के घर पर भी पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

