परसा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप मां विंध्यवासिनी मिष्ठान भंडार में चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने दुकान से करीब 10 किलो खोआ मिठाई, चार किलो चीनी व एक डब्बा डालडा चोरी कर लिया. घटना के बाद मिष्ठान भंडार के संचालक जगदीश प्रसाद ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी थी. आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी गये खोआ मिठाई के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परसा थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह निवासी नीरज गुप्ता के पुत्र शनि कुमार एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्व भवानी साह के पुत्र रवि गुप्ता के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है और क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

