18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : दिघवारा में 201 नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

Chhapra News : सक्षमता प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अंचल के 201 नियोजित शिक्षकों को मंगलवार को दिघवारा बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

दिघवारा. सक्षमता प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अंचल के 201 नियोजित शिक्षकों को मंगलवार को दिघवारा बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) सह दिघवारा की प्रभारी बीइओ प्रियंका रानी व लेखापाल संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. नियुक्ति पत्र पाने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरे खिले दिखे. डीपीओ प्रियंका रानी ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने के बाद शिक्षक एक से सात जनवरी तक अपने पूर्व के ही पदस्थापित विद्यालय में ही योगदान करेंगे और विशिष्ट शिक्षक बनने के साथ राज्यकर्मी भी बन सकेंगे. उनलोगों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी. डीपीओ ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से पूरे मनोयोग से पढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को हरसंभव सुविधा देने की कोशिश हो रही है और स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बदला है जिससे अभिभावकों का विश्वास लौटा है. लेखापाल संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 201 नियोजित शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया जिसमें वर्ग एक से पांच के 94 सामान्य शिक्षक, इसी वर्ग के 12 उर्दू शिक्षक, वर्ग छह से आठ के 25 शिक्षक, उर्दू वर्ग के एक शिक्षक, वर्ग नौ से 10 के 66 शिक्षक और वर्ग 11 से 12 के 03 शिक्षक शामिल हैं. जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किया उनमें नसीम अहमद, फिरोज आलम, हृदयानंद यादव, आनंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, अविनाश रंजन, अखिलेश कुमार सिंह, हिमांशु शेखर, पुतुल कुमारी, आरती कुमारी, अविनाश कुमार,अंजली कुमारी,तारकनाथ गुप्ता,शोभा कुमारी,मिंटू कुमार,नेहा कुमारी,चंदन कुमार महतो, विश्वंभर यादव, जूली कुमारी, प्रीति कुमारी, शैलेंद्र कुमार राय, नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शशिकला कुमारी, सौरभ कुमार, इंदीवर कुमार सुमन, नेहा, सुकेश कुमार व उमेश कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel