8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर में बिजली विभाग की छापेमारी, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के दौरान तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया.

सोनपुर. प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के दौरान तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया. विभाग ने सभी आरोपित उपभोक्ताओं के विरुद्ध सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भारी जुर्माना भी लगाया है. कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि दियारा पुर नहर निवासी फूलमती देवी, पति संधू हाजरा के घर छापेमारी की गयी. 7241 रुपये की बकाया राशि के कारण उनकी बिजली आपूर्ति पूर्व में ही काट दी गयी थी. इसके बावजूद वे चोरी से बिजली का उपयोग कर रही थीं. इस मामले में विभाग ने कुल 16486 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसी क्रम में शाहपुर छितरचक गांव के भूषण प्रसाद राय के आवासीय परिसर में छापेमारी की गयी जांच में पाया गया कि वे एलटी पोल से सीधे डीबी बॉक्स में तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. इस चोरी से विभाग को 9245 रूपये का नुकसान हुआ. जिसके लिये उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीसरे मामले में गंगाजल के बबुरबानी निवासी देवेंद्र राय को पकड़ा गया. उनके ऊपर 21637 रूपये की बकाया राशि थी. जिस कारण बिजली आपूर्ति काट दी गयी थी. इसके बावजूद वे चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे. छापेमारी के दौरान विभाग को 17745 रूपये की क्षति हुयी. इस प्रकरण में विभाग ने कुल 39382 रुपये की वसूली हेतु सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि यह छापेमारी सहायक विद्युत अभियंता शंभू कुमार के निर्देश पर विभागीय कर्मियों कुमार तेजस्वी, राम बच्चन कुमार, दुन्ना कुमार, ओमप्रकाश कुमार तथा मानव बल की मौजूदगी में की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel