10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में चुनाव पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी गड़खा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सिद्धि विनायक विवाह भवन में संपन्न हुई.

गड़खा. भारतीय जनता पार्टी गड़खा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सिद्धि विनायक विवाह भवन में संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के छत्तीसगढ़ संगठन महामंत्री अजय जमवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. अपने संबोधन में अजय जामवाल ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की रणनीति, बूथ प्रबंधन और सूक्ष्म रणनीति पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नये आयाम छू रहा है और विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर जनता तक पहुंचाएं. उन्होंने चुनाव को लेकर 60 दिन की कार्ययोजना बनाने की सलाह दी. बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए के समर्थन में है. पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया. बैठक में जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी रामदयाल शर्मा, संयोजक इंद्र राय, पालक प्रो. हरेंद्र सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, अजय शर्मा, सर्वेश्वर सिंह, श्रवण राय, विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद, श्रीनिवास सिंह, प्रवक्ता संजय सिंह, अनुसूचित मोर्चा के मंत्री अजय मांझी, राहुल पासवान, नेत्री नीलम राम भारती, राजेश सिंह, नजरे इमाम, सुभाष राय, मुन्ना साह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता रामदयाल शर्मा ने की, जबकि संचालन इंद्र राय और धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानचंद मांझी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel