दिघवारा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख मनु देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. संचालन पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अमर नाथ ने किया. इस बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा व विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. सदन में त्रिलोकचक पंचायत के मुखिया गुड्डेश्वर प्रसाद सिंह, बरूआ पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह ने अपने अपने पंचायत के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की कार्यशैली में सुधार लाने की बात कहीं. बैठक में शौचालय अनुदान में धांधली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सोलर लाइट, नल जल आदि योजनाओं व्यापक सुधार की मांग की ताकि लोगों को इसका उचित लाभ मिल सके. जनप्रतिनिधियों ने आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) से डीलरों के बीच आवंटन का निर्धारण वितरण के आधार पर किए जाने और राशन वितरण में व्याप्त अनियमितता पर लगाम लगाने सहित वंचित लोगों को नया राशन कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाने की मांग की गई. बैठक में विधालयों का निरंतर निरीक्षण नहीं करने,एमडीएम पोषाहार में पैसे की वसूली करने तथा एमडीएम पोषाहार का क्वालिटी सही नहीं होने का भी मुद्दा उठा. सदन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए प्रखंड स्तरीय जांच टीम गठित करने को अनुमोदित किया. बैठक में मुखिया गायत्री देवी. गुजन सिंह, मिंता देवी, भोला मांझी. शब्बीर हैदर व उप प्रमुख शोभा देवी तथा बीडीसी सदस्य नेहा सिंह, रीता देवी, प्रकाश सिंह आदि ने भी अपने अपने पंचायत के मुद्दों को बैठक में रखा. बैठक में थाना से प्रतिनिधि व प्रखंड समन्वयक पदाधिकारी के शामिल नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति जताई और स्पष्टीकरण की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

