मकेर. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर स्थित रेवा गंडक पुल पर मंगलवार को देर शाम दो हाइवा ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक हाइवा का चालक जख्मी हो गया. घटना के बाद पुल पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक हाइवा बालू लोड कर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा खाली हाइवा बालू लोड करने छपरा की ओर आ रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर दोनों हाइवा आपस में टकरा गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना पुलिस और मुजफ्फरपुर जिले की सरैया पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र की सीमा में बताया गया। इसके बाद सरैया पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. घायल चालक की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने तुरंत मकेर पीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

