रिविलगंज. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित देवरिया गांव के पास बीते रात लगभग 12 बजे एक अज्ञात ट्रक से कुचल कर एक ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर निवासी रामनिवास यादव (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रक चालक थे. मिली जानकारी के अनुसार, रामनिवास यादव लाइन होटल के पास अपना ट्रक साइड में लगाकर भोजन करने से पहले शौचालय के लिए सड़क पार कर रहे थे. तभी छपरा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके साथ मौजूद उपचालक (खलासी) ने तुरंत इसकी सूचना रिविलगंज थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामनिवास यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

