छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की चुनाव प्रचार समाप्ति की घोषणा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर और एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर अब तक की चुनाव तैयारी से संबंधित स्थिति की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि 108 प्रत्याशी के लिए 2910309 मतदाता वोट करेंगे. आम वोटर निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएंगे और वोट करेंगे. उन्होंने बताया कि सेवा मतदाता और दिव्यांग मतदाता को विशेष सुविधा दी जा रही है.
चुनाव आयोग का जो आदेश है उसका पालन किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. सभी 3510 मतदान केदो पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिला पुलिस के भी जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा ऐसी की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.20262 लोग किये गये बॉन्ड डाउन
विधानसभा चुनाव को स्वच्छ रूप से संपन्न कराने के लिए सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार से अधिक लोगों को बॉण्ड डाउन किया गया है. यह ऐसे लोग हैं जो चुनाव के दौरान या किसी भी पर्व त्यौहार के दौरान बेवजह हंगामा खड़ा करते हैं. इनमें ऐसे लोग भी हैं जो कई मामलों में वांछित है. इन्हें आसपास के थाने में हाजिरी देनी होती है.
सारण में वोटर
17 अक्टूबर 2025 तक सारण में कुल वोटर 2910309, इसमें पुरुष वाटर 1536 942, महिला वोटर 1373 353, अन्य वोटर, सेवा मतदाता की संख्या 11130, दिव्यांग निर्वाचन 25553, जबकि पुरुष और महिला लिंगानुपात 894 है. 18 साल और 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या अब 51874 हो गई है. 85 साल से ऊपर के वोटर की संख्या 16115 है.यह है सभी डिस्पैच सेंटर
113-एकमा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा114-मांझी: राजेन्द्र कॉलेज, छपरा115-बनियापुर: जय प्रकाश विश्वविद्यालय116-तरैया: आईटीआई, मढौरा117-मढौरा: आईटीआई, मढौरा
118-छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय119-गड़खा: अजा. जेपी विश्वविद्यालय120-अमनौर: आईटीआई, मढौरा121-परसा: गोगल सिंह 2 उच्च विद्यालय122-सोनपुर: गोगल सिंह 2 उच्च विद्यालय
किस विधानसभा में कितने इवीएम
एकमा के 356 बूथ के लिए 356 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 71 रिजर्व बीयू व सीयू और 107 वीवीपैट आवंटित किया गया. जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 363 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 79 रिजर्व बीयू व सीयू और 115 वीवीपैट आवंटित किया गया. बनियापुर के 377 बूथ के लिए 377 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 75 रिजर्व बीयू, सीयू और 113 वीवीपैट आवंटित किया गया. तरैयां के 354 बूथ के लिए 354 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 70 रिजर्व बीयू, सीयू और 106 वीवीपैट आवंटित किया गया. मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 333 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 रिजर्व बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया. छपरा के 373 बूथ के लिए 337 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 74 रिजर्व बीयू, सीयू और 111 वीवीपैट आवंटित किया गया. गड़खा के 360 बूथ के लिए 360 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 72 बीयू, सीयू और 108 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया. अमनौर के 330 बूथ के 330 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया. परसा के 327 बूथ के 327 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 65 बीयू, सीयू व 98 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया. सोनपुर के 337 बूथ लिए 337 बीयू सीयू और वीवीपैट के अलावा 67 बीयू, सीयू व 101 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

