छपरा. आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता राजेंद्र स्टेडियम के बॉक्स क्रिकेट मैदान में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी 10 विधानसभा के प्रेक्षक और जिलाधिकारी अमन समीर ने क्रिकेट पिच पर अपने हाथ आजमाए. कई प्रेक्षकों की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखकर खेल प्रेमी भी यह कहने पर मजबूर हो गये कि अधिकारी पूरी तरह से प्रोफेशनल की तरह खेल रहे हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने भी मैदान में शानदार शॉट लगाए और खेल का लुत्फ उठाया. इसके बाद प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश और बैंक कर्मी एकादश के बीच मुकाबला आयोजित किया गया. मैच के बाद प्रेक्षकों ने खिलाड़ियों के साथ सामूहिक फोटो सेशन कराया और सेल्फी पॉइंट पर अपने-अपने फोटो खिंचवाए. जिलाधिकारी अमन समीर ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचने और वोट डालने के लिए प्रेरित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

