छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर 19 मई से प्रारंभ होनेवाले गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए बहाली स्थल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गये हैं. उन्होंने जय प्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित चयनित मैदान में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को उक्त नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए आवश्यक निदेश दिया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी हो कि सारण जिले के 690 रिक्त पदों पर बहाली होनी है.
इतने पदों पर होगी बहाली
आरक्षण कोटिवार रोस्टर आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया है. इसमें गैर आरक्षित वर्ग के 276, अनुसूचित जाति के 110, अनुसूचित जनजाति के 7, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 124, पिछड़ा वर्ग के 83, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के 21 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 69 पद शामिल है. इन सभी आरक्षण कोटियों में संबंधित कोटि की महिलाओं के लिए 35% क्षैतिक आरक्षण अनुमान्य होगा.इन रिक्तियों के विरुद्ध गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के तहत लगभग 35 हजार आवेदन प्राप्त हुये हैं.
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में की जायेगी. शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा. यूएचएफ आरएफआईडी आधारित तकनीक का सहारा रेस की टाइमिंग रिकॉर्ड करने के लिये लिया जायेगा. इसके लिये सक्षम तकनीकी एजेंसी का चयन किया गया है.सभी अभ्यर्थियों को आरएफआईडी चिप युक्त जैकेट पहनाया जायेगा. दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आँकड़े रिकॉर्ड किये जायेंगे. इसमें अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप या शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है