छपरा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग की पहल पर एक भावुक और सुखद घटना सामने आयी है, जहां एक सेवानिवृत्त सैनिक और उनके पुत्र के बीच चल रहा वर्षों पुराना मुकदमा समाप्त हो गया. सोनपुर निवासी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त दिव्यांग सैनिक विश्वनाथ प्रसाद ने सोनपुर थाने में अपने पुत्र राकेश कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी संख्या 853/19 के तहत, उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे ने उनकी जानकारी के बिना उनके बैंक खाते और एटीएम से पैसे निकाल लिए थे. यह मामला कई वर्षों से न्यायालय में चल रहा था. शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश कुमार, और दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं- संजीत कुमार सिंह और आशिक रंजन- के हस्तक्षेप से पिता-पुत्र के बीच समझौता हो गया. मुकदमा समाप्त होने के बाद, विकलांग पिता विश्वनाथ प्रसाद ने अपने पुत्र राकेश को गले लगा लिया. दोनों की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले. प्रधान जिला जज ने अपने हाथों से दोनों पक्षों को केस समाप्त होने का अवार्ड प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

