मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के कलान बाजार के समीप स्थित कब्रिस्तान की भूमि को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. एक पक्ष द्वारा शव को कब्रिस्तान में दफनाने से पांच घंटे तक रोके जाने के कारण गांव में अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया था. मामला रविवार सुबह का है. कलान गांव निवासी लूटन शर्मा नामक व्यक्ति ने कब्रिस्तान की इस भूमि को अपना बताते हुए गांव के ही मृतक शाह महम्मद के शव को वहां दफनाने से रोक दिया. शव को दफनाने से रोके जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखा तनाव पैदा हो गया. तनाव को बढ़ता देख भलुआ बुजुर्ग पंचायत के मुखिया दीपक मिश्रा ने तत्काल मामले की सूचना मांझी के सीओ सौरभ अभिषेक और थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बातचीत के माध्यम से तनाव को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे सीओ सौरभ अभिषेक ने सरकारी अमीन से विवादित भूमि की पैमाइश करायी. पैमाइश के आधार पर उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद का निबटारा कराया. सीओ और पुलिस की सफल मध्यस्थता के बाद, करीब पांच घंटे बाद मृतक शाह महम्मद के शव को कब्रिस्तान में दफनाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

