छपरा. पुलिस के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रशिक्षु सिपाहियों को आधुनिक पुलिसिंग की अवधारणा, कर्तव्यों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में भारत में पुलिस व्यवस्था के ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान समय में पुलिस की भूमिका केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं रह गयी है. बल्कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, मानवाधिकारों का संरक्षण, आपदा प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं तथा सामुदायिक पुलिसिंग भी पुलिस की अहम जिम्मेदारी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि एक सशक्त और भरोसेमंद पुलिस व्यवस्था के निर्माण में सिपाही की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. इसलिए अनुशासन, ईमानदारी, धैर्य, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदन शीलता जैसे गुणों को प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने आचरण में उतारना चाहिए. एसएसपी ने यह भी कहा कि कानून के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर कार्य करने से ही पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है. इस दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों से संबंधित विषयों पर प्रश्न भी पूछे गये. सही उत्तर देने वाले प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर रहमान दानिश सहित प्रशिक्षण केंद्र के अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

