दिघवारा. मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने सोमवार को दिघवारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया गया. निरीक्षण में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गयी और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. अमृत भारत स्टेशन योजना, भारतीय रेलवे की दीर्घकालिक पहल है, जिसका लक्ष्य देश के स्टेशनों को आधुनिक, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बनाना है. दिघवारा स्टेशन का पुनर्निर्माण स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसमें वेटिंग हॉल, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, मुफ्त वाइ-फाइ जैसी सुविधाओं का उन्नयन होगा. साथ ही हरित ऊर्जा समाधान के तहत सोलर पैनल लगाये जायेंगे और ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जायेगा. दिव्यांगजन के लिए रैंप, ब्रेल साइन और विशेष शौचालय का निर्माण भी किया जायेगा. अमित सरन ने ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल्स की स्थापना पर भी जोर दिया. यात्रियों की बेहतर सुविधा और स्टेशन के विकास को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

