छपरा. सदर अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ यूनिट के उद्घाटन के बाद से ही इंटरनेट सेवा अब तक शुरू नहीं हो सकी है. मरीजों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निबंधन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को भी हाइ स्पीड इंटरनेट न मिलने के चलते कार्य करने में कठिनाइयां हो रही हैं. निबंधन करने वाले कर्मचारी अपने मोबाइल का इंटरनेट इस्तेमाल कर निबंधन कर रहे हैं. लेकिन कई बार इसके स्पीड में भी कमी आने से कठिनाई उत्पन्न हो जा रही है. बीते शनिवार को मोबाइल डाटा स्लो होने से एक घंटे तक निबंधन कार्य ठप रहा, जिससे मरीजों का पंजीकरण और अन्य प्रक्रियाएं भी बाधित हो गयीं. वहीं सोमवार को भी 30 मिनट तक मोबाइल का इंटरनेट सुचारु रूप से काम नहीं कर रहा था, जिससे मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि पूरे भवन में इंटरनेट सेवा अब तक चालू नहीं की गयी है. ऐसे में वे अपने मोबाइल डेटा से वाइ-फाइ कनेक्ट कर कार्य करने को मजबूर हैं, लेकिन इसकी स्पीड कम होने के कारण पंजीकरण प्रक्रिया में समय लग रहा है. सोमवार को ओपीडी में महिला एवं शिशु समेत मेडिसिन विभाग में मरीजों की भारी भीड़ देखी गयी. इंटरनेट की कमी के चलते पंजीकरण प्रक्रिया में देरी होने से मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. कई मरीज तो समय पर इलाज न मिलने से निराश होकर लौट गये. इस संदर्भ में निबंधन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि नियमित इंटरनेट सेवा उपलब्ध होती, तो मरीजों को पंजीकरण में देरी नहीं होती और वह जल्द-से-जल्द इलाज करवा सकते थे. ओपीडी में हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा नये भवन के उद्घाटन के बाद अब तक नहीं शुरू हो सकी है. वहीं सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया िक इंटरनेट सेवा पूरे ओपीडी में बहाल है. नये भवन में भी इंटरनेट सेवा शुरू करने को लेकर पत्राचार के माध्यम से वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. जल्द यह परेशानी खत्म हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

